
बिहार ब्रेकिंग

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए संदेश का हमारी पार्टी नेतृत्व ने समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं बिहार की जनता से दिनांक 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे लाईट आँफ कर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीप या मोबाइल का लाईट जला कर कोरोना वायरस से बचाव को ले कर प्रधानमंत्री के अपील का राष्ट्र हित में सम्मान करें और अपने घरों में रहें। तभी हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से बिहार और देश को बचा सकते हैं।
बीएल बैश्यन्त्री ने तमाम मरगज के लोगों से अपील की है कि आप जहां भी छिपकर या डर से बाहर नहीं आ रहे हैं तो आप खुद बाहर आकर प्रशासनिक पदाधिकारी या चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करें। अपनी जांच कराएं। बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि यदि आपको बीमारी है या कोरोना है तो उचित इलाज हेतु संपर्क कर सरकार से मदद लें। आप यदि भागे रहेंगे या छिपे रहेंगे तो यह कानूनी अपराध होगा। इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है। आप अविलंब बाहर आकर अपनी मौजूदगी दे ताकि आपका इलाज किया जा सके। इससे आपकी भलाई तो होगी साथ ही साथ समाज और देश की भी भलाई इसी मे है।