
बिहार ब्रेकिंग

देश भर में कोरोना के खिलाफ केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने दम भर अभियान छेड़े हुए है। कोरोना मामले में जहाँ केंद्र सरकार अपने स्तर से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ जन जागरूकता पर भी खास ध्यान दे रही है तो वहीं राज्य सरकारों को भी मदद देने की बात कर रही है। कोरोना से लड़ने में देश के हर स्तर के राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति आम जनता को जागरूक करने में लगे हैं। मामले में आज देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल से बात की एवं उन्हें अपने राज्यों के सभी धर्माचार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि वे अपने धर्म के लोगों एवं समर्थकों को प्रेरित करें कि कोई कहीं भीड़ न लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Today, I called upon all Governors and Lt. Governors of States and Union Territories to contact spiritual and religious leaders in their states and motivate them to advice their followers to not hold any congregations and observe social distancing norms to combat #COVID2019 pic.twitter.com/kDHqmII4lA
— Vice-President of India (@VPIndia) April 3, 2020
साथ ही उन्होंने बताया कि सभी राज्यपाल से ये भी कहा कि फसल एवं उनके रखरखाव का भी व्यवस्था करें। साथ ही राज्य सरकारों को व्यवस्था करनी चाहिए कि फसल उपकरण आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सके जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की भी निंदा की एवं कहा कि यह हरेक नागरिक की जिम्मेवारी है कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखें जो कि अपनी जान जोखिम में डालकर इन्फेक्टेड लोगों का इलाज कर रहे हैं। लोगों को डॉक्टर, नर्स एवं हरेक स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति गंभीर होना चाहिए।