
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कारोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 23 हो गई है। इसमें से एक युवक नालंदा का रहने वाला है। नालंदा के सिलाव प्रखंड में 30 लोगों की जांच की गई थी जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है। वहीं, बुधवार को पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआई अस्पताल में एक अप्रैल को 46 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया जबकि 45 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। आरएमआरआई निदेशक पी. दास ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, इसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 23 हो गई है। आपको बता दें कि बिहार में मंगलवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सीवान का चार तथा गोपालगंज व गया का एक-एक मरीज है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सीवान में जिन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे सभी खाडी देश से आए बताए जा रहे हैं। इधर, गया का रहने वाले व्यक्ति मुंगेर से लौटकर गया आया था। उल्लेखनीय है कि मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित की मौत हो चुकी है। इस व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बाद में मुंगेर के पीडित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैें, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच एहतियातन प्रशासन ने सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है।