
बिहार ब्रेकिंग

रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के समस्त रुद्र सैनिक एवं पटना के निवासियों ने मिलकर हजारों की संख्या में जनक किशोर रोड कदमकुआं पटना से चलकर गांधी मैदान शहीद करगिल चौक पर पहुच वीर जवानों को पुष्प माला अर्पित कर रुद्र शक्ति सेना के संस्थापक अनमोल हिंदू एवं समस्त रुद्र सैनिको के द्वारा दी गई। युवा शक्ति कार्यकरणी सचिव अलोक हिंदू एवं युवा शक्ति जिला पटना प्रमुख आकाश हिंदू के नेतृत्व में रुद्र शक्ति सेना आरएसएस परिवार एवं हिन्दू भाई बहनो के द्वारा सेना के सम्मान में शुक्रवार को कैंडल मार्च जनक किशोर रोड कदमकुआं रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के मुख्य कार्यालय के चौराहे से मुख्य बाजार ठाकुरबाड़ी रोड के रास्ते बाकरगंज गोला रोड से होते हुए गांधी मैंदान शहीद करगिल चौक पर सम्पन्न हुई।
- रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के जिला संयोजक विक्की हिन्दू एवं शहर सह संयोजक विकाश हिंदू कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिंदू ने कहा कि धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाया गया एवं CAA/NCR लागू होना ही। यही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिंदू ने कहा कि देश की जनता आज बदला चाहती है और हिन्दुस्तान की खुशहाली समृद्धि और सम्मान के लिए पाकिस्तान पर एक ऐसा आक्रमण कर देना चाहिए ताकि पाकिस्तान एवं देशद्रोहियों का खात्मा हो जाए।
कैंडल मार्च का संचालन शहर संयोजक विक्की हिन्दू एवं अलोक हिंदू ने किया एवं जिला पटना बाकरगंज के सभी युवा शक्ति के सदसयण एवं निवासियों मे जिला पटना सचिव कुमार हिंदू एवं आकाश हिंदू, मोनू हिंदू, सोमनाथ हिंदू, दीपक हिंदू, मनीष हिंदू, अंकित हिंदू, राजा हिंदू, विशाल हिंदू, सूरज हिंदू, सोनू हिंदू, अन्णू हिंदू, नीरज हिंदू, मखन हिंदू, मोन्टी हिंदू, अतुल हिंदू, तिजू हिंदू, अनिल हिंदू, विक्की हिन्दू एवं रुद्र शक्ति सेना के PMCH के पदाधिकारियों मे पंकज हिंदू, चंदू हिंदू, राजा हिंदू, अभिषेक हिंदू, प्रवीण हिंदू एवं हजारों सदस्य आदि मौजूद थे।
इस मौके पर पाकिस्तान की घिनौनी करतूत पर संस्थापक अनमोल हिंदू ने आक्रोश जताया। और 14 फरवरी को हर साल वेलेंटाइन डे का बहिष्कार कर शहीद दिवस के रूप मे रुद्र शक्ति सेना R.S.S परिवार के द्वारा पूरे भारत मे मनाई जाएगी और समस्त देशवासियों को भी जागरूक करने का प्रयास करेगी इस मौके पर 2 मिनट का समस्त रुद्र सैनिको ने मौन रखा। रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिंदू ने सरकार से आतंकी हमले का बदला लेने के लिए अपने देश भारत मे जनसंख्या कानून नियंत्रण लागू कर अपने भारत देश मे घात लगाकर बैठे देश द्रोहीयो को अपने देश से बाहर निकलने की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल समाज के लोगों ने भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पटना के हजारों हिंदू भाई बहने आदि मौजूद थे।