
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के मैनक टोला ब्राह्मणी स्थान के पास कुए से एक छात्र का शव बरामद किया गया है। छात्र की पहचान भावेश पासवान का पुत्र सरजीत कुमार के तौर पर की गई है। परिजनों ने बताया कि सरजीत देर शाम से ही लापता था सुबह में उसका शव कुएं से बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है।
शव मिलते ही गांव में मातम सा पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोगों ने बताया कि सरजीत के परिवार देर शाम से ही सरजील को आसपास के इलाकों में खोजा जा रहा था लेकिन सुबह में कुएं के पास उसका चप्पल मिला तो लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो सरजील का शव कुए में तैरता दिखा घटना के बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।