
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

19 जनवरी को बनने वाले अद्वितीय मानव श्रृंखला को लेकर सूबे में तैयारी शुरू हो चुकी है और हर जिले, अनुमंडलों और प्रखंडों के पदाधिकारी से लेकर सीडीपीओ, शिक्षा पदाधिकारी सभी इसे सफल बनाने में जुट गये हैं। इसी क्रम में जल-जीवन-हरियाली, दहेज प्रथा उन्मूलन, नशा मुक्ति तथा बाल विवाह को लेकर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर दनियावा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कॉर्डिनेटर, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और शिक्षण संस्थानों के प्रभारी व कॉर्डिनेटरों के साथ बैठक किया। बैठक के उपरांत मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर सीडीपीओ अनिता जायसवाल व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया साथ ही रैली भी निकाली गई।