
बिहार ब्रेकिंग

निर्भया गैंगरेप के दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार शाम 4 बजकर 45 मिनट पर डेथ वारंट जारी कर दिया है। मुकेश, पवन, विनय और अक्षय की फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है। कोर्ट ने कहा कि इस बीच चाहें तो बचे हुए कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। चारों दोषियों को बुधवार यानी 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। आज सुनवाई के दौरान सबसे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तिहाड़ के जेल नंबर 4 से विनय को पेश किया गया। वहीं, जेल नंबर 2 से अक्षय, मुकेश और पवन को पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर भेज दिया गया। अदालत के फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे।
न्याय व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा
वहीं, कोर्ट से न्याय मिलने के बाद पीड़िता की मां ने कहा, ‘मेरी बेटी को न्याय मिला है। 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी। इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा।’