
बिहार ब्रेकिंग

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने प्याज की बढ़ती क़ीमतों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। दानिश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्याज के दाम में वृद्धि के आड़ में कुछ खास लोगों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है, जिस कारण आज प्याज के बढ़ते दाम से आम जनता त्रस्त है। डॉ दानिश ने कहा कि गरीब जो प्याज रोटी खा कर अपना जीवन व्यतीत करते थे, उनके मुंह से भी इस मोदी सरकार ने निवाला छीनने का काम किया है। आज देश में प्याज की कीमत 100 रुपए से अधिक हो गई है। प्याज के आसमान छूते दाम ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार गरीबों की सरकार नहीं है।
डॉ दानिश ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज प्याज के दाम बढ़े हैं। इसके लिए पूरा का पूरा केंद्र सरकार और उनके मंत्री दोषी हैं और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की ऐसी स्थिति बनी रही तो कुछ दिनों में प्याज तो दूर रोटी भी गरीब लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा। डॉ दानिश ने केंद्र से मांग की है कि जल्द से जल्द प्याज के दामों पर नियंत्रण करें। जिससे कि लोगों को हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके। दानिश ने कहा कि प्याज़ की क़ीमतें अगर ऐसी ही रही तो झारखंड विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार को खून के आँसू रोना पडेगा।