
बिहार ब्रेकिंग

प्याज के बढ़ते दामों को लेकर देश में हाहाकार है। पिछले चार महीनों में प्याज के दाम 20 रुपए से 150 रुपए तक पहुंच गए हैं। पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। पहले मंदी और अब महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। हालत ये है कि लोगों ने प्याज खरीदना छोड़ दिया है। प्याज के दामों को लेकर आज कांग्रेस संसद भवन में प्रदर्शन करेगी।
सोनिया गांधी भी होंगी प्रदर्शन में शामिल
लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सासंद आज सुबह 10.30 बजे संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। बड़ी बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में शामिल होंगी। कांग्रेस सदन में भी प्याज का मुद्दा उठा सकती है। पटना के बाजारों में खुदरा प्याज 80-120 रुपये किलो मिल रहा है।