
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

देर रात सदर बाजार में इमारते सरिया के बैनर तले ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा कार्यक्रम सम्पन्न हुई जिसमें इमारते सरिया बिहार उड़ीसा झारखंड के महासचिव सह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के हजरत मौलाना वली रहमानी ने जलसा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को अल्लाह व रसूले पाक के बताए रास्ते पर चलने की ताकीद दी। कहा कि जुल्म और ज्यादती को मिटाने के लिए सभी मजलूमों को एक होना पड़ेगा।
मौलाना हजरत वली रहमानी ने कहा कि समाज मे लोगो को आपसी भाई चारा कायम रखना चाहिए। सब एक दूसरे के दुख दर्द में शरीक होंगे तभी इंसान और इंसानियत बचेगी। आज लोग धर्म मजहब जात में बंट कर इन्शानियत भूल रहे है। लोगो को पहले इंसानियत जानना होगा। लोग पहले इंसान है उसके बाद कुछ और। जलसा कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग जूटे थे। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।