
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जर्मनी में हैडलबर्ग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल किया दौरा।
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जर्मनी में सोमवार को हैडलबर्ग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आयन बीम थैरेपी से कैंसर के हो रहे इलाज की जानकारी प्राप्त की। हैडलबर्ग आयन बीम थेरेपी सेंटर पूरी दुनिया में कैंसर के प्रभावी इलाज के लिए जाना जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने थेरेपी के विभिन्न बारीकियों की जानकारी प्राप्त की।
हॉस्पिटल प्रबंधन को भारत आने का न्योता भी दिया। साथ ही टेलीमेडिसिन के जरिए किस तरह से इसका लाभ भारत में कैंसर पीड़ितों को मिल सके मिल सके, इसके विभिन्न पहलुओं पर हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर प्रोफेसर मैथिअस क्रैक से बातचीत की। उन्होंने ईएनटी डिपार्टमेंट का भ्रमण किया। हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया। ईएनटी के असिस्टेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर फ्रैंक को अनुलोम- विलोम का अभ्यास कराया। प्राणायाम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी और इसकी उपयोगिता से सभी को अवगत कराया। हॉस्पिटल भ्रमण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे के साथ डॉक्टर सारिका शर्मा, नीता चौबे एवं रवि चौधरी आदि मौजूद थे।