
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

निगरानी विभाग की ओर से घूस लेने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला फतुहा के राजस्व विभाग के कर्मचारी सह सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा का है, जो एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर 20000 रूपये की घूस ले रहे थे। सूत्रों से पता चला है कि वे पहले भी जमीन संबंधी कार्यो के लिए पैसे की मांग करते रहे हैं, लेकिन किसी के कंप्लेन नहीं करने से लगातार ये बचते रहे। दरअसल गया के काली बाड़ी इलाके के रहने वाले विश्राम कुमार ने फतुहा में जमीन के बंटवारे के जमीन में दाखिल खारिज हेतु इनके पास गए थे, जहां से कर्मचारी ने पैसे की मांग की थी।
पैसे को पहुंचाने के लिए इन्होंने अपने बेऊर थाना इलाके के हिंद नगर मुहल्ले में स्थित अपने मकान में पहुंचाने के लिए बोला था ताकि किसी को शक न हो। विश्राम कुमार ने राजस्व कर्मचारी विजय कुमार शर्मा द्वारा रकम मांगे जाने के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ज कराया था, जहाँ से इसकी जांच निगरानी विभाग के डिएसपी सर्वेश कुमार सिंह को दी गई। निगरानी डिएसपी ने कारवाई हेतु तत्काल टीम गठित किया, जहाँ इन्हें 20000 रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद इनसे पुछताछ चल रही है। इसके बाद इस घूसखोर पदाधिकारी को निगरानी कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।