
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा उप चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गया है। शुरुआती परिणामों के अनुसार असउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में अपना खाता खोल लिया है। ओवैसी के पार्टी के किशनगंज सीट से उम्मीदवार कमरुल होदा ने भाजपा उम्मीदवार स्वीटी को पटखनी देते हुए किशनगंज सीट पर जीत हासिल की है। किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पार्टी की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने इस जीत को वंशवाद के खिलाफ बताते हुए कहा कि इस जनादेश मिलने के बाद हम लगातार सीमांचल में काम करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ बांका के बेलहर सीट से राजद उम्मीदवार रामदेव यादव ने जदयू के सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव को हराकर जीत हासिल की। बेलहर में शुरुआती रुझानों में लालधारी यादव आगे चल रहे थे फिर भी उन्हें हार मिली। वहीं भागलपुर के नाथनगर सीट पर भी राजद बढ़त बनाये हुई है। नाथनगर सीट पर राजद उम्मीदवार राबिया खातून जदयू के ही लक्ष्मीकांत मंडल से लगातार आगे चल रही हैं। हालांकि नाथनगर सीट पर वोटों का फासला कम है। वहीं सिवान के दरौंदा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह सबसे आगे चल रहे हैं तो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर भी राजद बढ़त बना कर चल रही है। लोकसभा सीट के उपचुनाव की बात करें तो समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज लगातार आगे चलते हुए जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।