
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

लूट की तीन मोटरसाइकिल और हथियार बरामद। कई जिलों में अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम। एएसपी लिपि सिंह ने दी जानकारी। दरअसल कल मोकामा एसएचओ राजनंदन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान मोकामा में अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक देशी कट्टा तीन जिंदा गोली तथा चोरी के तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
उक्त बरामदगी गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बख्तियारपुर के कुख्यात राजन के घर से हुई वहीं से एक अपराधी को हथियार समेत दबोचा गया। बाढ़ की एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन के नेतृत्व में मोकामा के शिवनार गांव में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी का एक बुलेट गाड़ी बरामद किया गया था जिसके निशानदेही पर तीन और गाड़ियों के साथ चार लुटेरे को भी गिरफ्तार किया गया है लुटेरे लखीसराय जिला तथा पटना जिला के है ये लुटेरे विभिन्न इलाके से मोटरसाइकिल लूट कर लखीसराय और अन्य जगहों पर बेचने का काम करते थे।