
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला जारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को पांच प्रशिक्षु आईपीएस और 43 अनुमंडल पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया है। इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, 43 डीएसपी में से चार रांची जिले के डीएसपी हैं।
इनमें हटिया के डीएसपी प्रभात बरवार का तबादला विशेष शाखा में कर दिया गया है जबकि विनीत कुमार को हटिया का सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है। इसी तरह जितवाहन उरांव को यातायात विभाग में डीएसपी बनाया गया है। वहीं, अब खलारी के डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में योगदान देंगे।