
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

सदर अस्पताल के सामने अस्पताल के मरीज व उनके परिजन समेत जरूरतमंदों को 29 अगस्त 2019 से प्रतिदिन रात को भोजन उपलब्ध करा रही साईं की रसोई टीम बिहार में आये आपदा को चुनौती के रूप में लेते हुए बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में आये बाढ़ में भरसक प्रयास करके बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचा रही है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज साईं की रसोई टीम मथार दियारा जैसे दुर्गम इलाके में जाकर वहां के स्थानीय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। वहाँ के लोगों के बीच चूरा, शक्कर, बिस्कुट, पकुआ का दवाई व कपड़ा का वितरण किया गया वहीं बच्चों में पावरोटी बाँटा गया। मथार दियारा के स्थानीय लोगों ने बताया कि गाँव की हालत बेहद खराब है, किसी भी प्रकार की राहत सामग्री यहाँ तक नहीं पहुँच पा रही है। साईं की रसोई टीम के रौनक व अंकित ने बताया कि हमारी टीम इसी सोच के साथ शुरू ही हुई थी कि जरूरतमंदों की मदद की जाएगी, और अभी बाढ़ जैसे स्थिति में इनसे बढ़कर कोई जरूरतमंद नहीं हैं। टीम के नितेश रंजन व आकाश सोनी ने बताया कि समाज के और लोगों को आगे आकर ऐसे दुर्गम इलाके में मदद पहुँचानी चाहिए।
वहीं साईं की रसोई टीम के अमित जायसवाल ने बताया कि आगे भी टीम का प्रयास होगा कि बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ जो बन सके वो हमारी टीम करेगी। उसी कड़ी में कल रविवार को सिंहमा में साईं की रसोई व रक्तदान जीवनदान रक्तदाता समूह के द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। हमसभी का प्रयास है कि अधिक से अधिक बाढ़ पीड़ित लाभान्वित हो। आज के बाढ़ राहत अभियान के मार्गदर्शक बमबम जी और दीना सिंह जी जिनकी मदद से साईं की रसोई टीम मथार दियारा जैसे दुरूह इलाके में राहत सामग्री वितरण के लिए पहुंच सकी। साथ ही साथ गुलशन और रौशन बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ उपस्थित थे ।