
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

प्रखंड के कोलहर पंचायत अन्तर्गत सरवाहनपुर अखड़िया गांव में बाढ़ के पानी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार युवक अपने पशुओं के लिए चारा लाने गया था लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो लोग खोजने के लिए निकले, तब पता चला कि युवक डुब गया है। मृतक गांव का ही उमेश राय, उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई।
काफी खोजबीन करने पर युवक का शव निकाला गया। शव मिलते ही पुरे गांव में कोहराम मच गया। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताते चले कि बाढ़ में ही फतुहा के सोनारू निवासी रंजीत पासवान के पुत्र आकाश की मृत्यु हो गई थी और एक दिन पुर्व भी मसाढी़ पंचायत के बिंदौली गांव निवासी रूदल की बेटी नीलम की भी डुबने से मौत हो गई थी।