
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

ना सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे पटना जिले में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। स्कूल कॉलेज झीलों में तब्दील हो चुके हैं तो राजमार्गों पर पानी के चलते आवागमन बाधित है। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का बड़ा मैदान झील बन चुका है, कई जगह राजमार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध है। बाढ़ और हाथीदह में NH 31 और 80 पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। तो बाढ़ थाना के बगल से गुजरने वाली बाढ़ सहरी सरमेरा पथ पर बारिश का पानी चढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के अधिकांश वार्डो में जल जमाव की हालत बनी हुई है।
सहरी सरमेरा पथ पर आवागमन में कोई कठिनाई अभी नही हो रही है पर लगातार बारिश होती रही तो यातायात बाधित हो सकती है। लोग जहाँ हैं वहीं ठहर से गये हैं। आसमानी आफत ने ऐसा प्रलय मचाया है कि इंसान से लेकर पशुधनो तक के लिये अब साँस लेना मुश्किल है। सरकार ने प्राकृतिक आपदा कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को हौसला रखने के लिये कहा गया है। शहरी इलाकों में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की तैनाती की गई है लेकिन सूबे के ग्रामीण ईलाके भगवान भरोसे हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट तो बाकी के जिले में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सरकार के हाथ खड़े करने के बाद सोशल मीडिया पर सुशासन सड़कों पर बहता दिख रहा है, लोग नीतीश सरकार की बखियाँ उधेड़ने में लगे हैं। ऐसे में लोग अब सिर्फ ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, माँ दुर्गा को मनाने में जुटे हैं ताकी इस आफत की बारिश से राहत मिले और जन जीवन वापस पटरी पर लौट सके।