
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। राजधानी पटना की हालत और भी खस्ताहाल है। विगत 27 सितंबर से हो रही लगातार बारिश ने पटना नगर निगम की सारी पोल खोल कर रख दी है। पानी का निकास नहीं हो पाने के कारण राजधानी के पॉश इलाका बोरिंग रोड से लेकर पटना सिटी तक में सड़कों की तो बात बहुत दूर लोगों के घरों में कमर तक पानी घुसा हुआ है। पटना की सड़कों पर मानो नाव चलने की स्थिति है, वहीं सड़कों पर गाड़ी या पैदल चलना दूभर है। साथ ही कुछ इलाकों में लोग सड़कों पर चलने से इसलिए भी डर रहे हैं कि कहीं सीवर के गड्ढे में न गिर जाएं। भारी बारिश के कारण पटना में जिंदगी अस्त व्यस्त हो चुकी है। लोग घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इन स्थितियों को देख कर लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है।
हालांकि रविवार रात से बारिश रुकी हुई है बावजूद इसके सड़कों और लोगों के घरों में कमर तक पानी जमा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि नाले का और बारिश का गंदा पानी तो घरों में घुसा हुआ है ही साथ ही पानी में एक से एक खतरनाक कीड़े मकोड़े भी घूम रहे हैं जिससे लोगों को जान का भी खतरा है। रविवार की रात से बारिश बंद होने के बावजूद अब तक नगर निगम की तरफ से पानी निकासी की कोई व्यव्स्था नहीं की गई है। इन वजहों से लोगों ने अब पटना नगर निगम को नरक निगम की उपाधि दे दी है।