
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

मोकामा रेल पुलिस बल ने भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद की है। झाझा प्रक्षेत्र के अस्सिस्टेंट कमांडेंट अमित गुंजन के निर्देश पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने एक टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें ना सिर्फ शराब बल्कि तीन माफिया भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बता दें कि दानापुर हावड़ा रेलखंड पर ट्रेन आजकल शराब माफियों के लिये सॉफ्ट ट्रांपोर्टेशन का माध्यम बना हुआ है। शराब माफिया अपनी जरूरत अनुसार चेन पुल्लिंग कर जहाँ चाहे मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन को रोकते हैं जहाँ पहले से तैनात उनके अन्य साथी शराब उतार लेते हैं।
सहायक कमांडेंट अमित गुंजन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बाढ़ के रहने वाले हैं और हाथीदह से लेकर बाढ़ तक इनका शराब डिलीवरी का धंधा चलता है। ये चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोककर यात्रियों को परेशान करते हैं। ये लोग शराब ढुलाई के लिये नित नए हथकण्डे अपनाते रहते हैं। झारखंड और बंगाल से आजकल ट्रेन के बैट्री बॉक्स में छुपाकर शराब लाया जा रहा है। इस कारण अब रेल पुलिस ने तय कर लिया है कि किसी भी सूरत में ट्रेन से होने वाले शराब तस्करी पर रोक लगाई जाएंगी। इन माफियाओं को अब पुलिस छोड़ने वाली नही है।