
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बक्सर से लेकर मोकामा तक गंगा ने हाहाकार मचा रखा है। गंगा का जलस्तर लगातार खतरे के निशान के से ऊपर बना हुआ है। गाँव का डूब चुका है, फसलें बर्बाद हो चुकी है। किसानों के और आम नागरिकों के होश उड़े हैं। 2016 की स्थिति ना पैदा हो जाय इस बात को लेकर लोग काफी सशंकित है। मोकामा के हाथीदह स्थित केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक अगले दो चार दिन तक जलस्तर में वृद्धि कायम रहने की संभावना है क्योंकि बक्सर से भी जलस्तर में वृद्धि की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हाथीदह में गंगा का जलस्तर हाई फ्लड लेवल को छूने को आतुर है। बक्सर में बढ़त की रिपोर्ट के अनुसार स्वभाविक तौर पर पटना से लेकर मोकामा तक अभी दो दिन बढ़त जारी रहेगी। गंगा ने मोकामा में भी तबाही मचा रखा है, मोकामा और पटना जिले का आखरी पंचायत कसहा दियारा में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है लेकिन प्रशासन भी सतर्क है।
कल मोकामा सीओ ने कसहा दियारा का दौरा किया और आज वहाँ जरूरी सामग्रीयों का वितरण भी किया जाना है। अगर जल स्तर में वृद्धि की यही स्थिति आगे भी बनी रही तो बख्तियारपुर के पास सबनिमा में गंगा NH31 को क्रॉस कर आवासीय क्षेत्रों में जल प्रलय मचा सकती है। तो वहीं हाथीदह के एक आंगनबाड़ी केंद्र में भी गंगा प्रवेश कर चुकी है और इसलिए एहतियातन उसे ग्रामीणों ने बंद करवा दिया है। हालाँकि ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिउतिया के बाद गंगा का जलस्तर स्वतः कम होने लगता है। इसे लेकर लोगों में एक आशा बनी हुई है कि आने वाले दो चार दिनों में गंगा के जलस्तर में कमी आयेगी।