
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से वांछित मोस्टवांटेड अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट से जुड़ा एक आतंकी को टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आतंकी मानगो जमशेदपुर निवासी मो कलीमुद्दीन अलकायदा से जुड़ा हुआ था और वह आतंकियों की भर्ती के लिये काम करता था। वह अलग से लोगों को बुलाकर देश के बाहर प्रशिक्षण शिविर में भेजने का काम करता था। इतना ही नहीं झारखंड में इनके साथी को आने पर वहां रहने की व्यवस्था और मदद करता था।
एटीएस के मुख्यालय में एडीजी ऑपरेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झारखंड पुलिस और एटीएस के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। फरार चल रहे आतंकी मो कलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उन्होंनेे बताया कि पुलिस और एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में फरार चल रहे आतंकी मो. कलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है।