
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

सुपौल प्रखंड के बैरिया पंचायत के बभनी गांव के अनुसूचित जाति समुदाय के मुसहर जाती के एक ही परिवार के दो बच्चे की जान कोसी नदी में डूबने से हो गयी। आनन फानन में सुपौल के सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सको के द्वारा जांच किए जाने के उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
सनद रहे कि अस्पताल कर्मी के द्वारा काफी ताल मटोल करने के बाद इलाज सुरु किया गया, और मृत होने के पश्चात भी न ही अस्पताल कर्मी के द्वारा और न ही पुलिस प्रशासन के द्वारा खबर लिखने तक पोस्टमार्टम करवाने में ही किसी प्रकार की मदद किया गया। इस बीच सुपौल के मुख्य मार्ग महावीर चौक को जाम कर प्रदर्शन किया गया एवं पुलिस के विरुद्ध नारेवाजी की गई।