
बिहार ब्रेकिंग

मोकामा प्रखण्ड के मोर पंचायत के कार्यवाहक मुखिया सह उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कई वार्ड सदस्यों द्वारा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में दिए गए आवेदन से ये खुलासा हुआ है कि वर्तमान मुखिया अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि का दोहन कर रहे हैं। वार्ड सदस्यों ने उदाहरण देते हुए लिखा है कि पंचायत भवन कार्यालय एवं किसान भवन के नाम पर राशि का दुरुपयोग किया गया है।
मुखिया सरकारी राशि का उपयोग निजी कार्यों में कर रहे हैं और भयानक रुप से वित्तीय अनियमितता सामने आई है। वार्ड सदस्यों ने तत्काल सभी प्राक्कलित राशियों पर तत्काल रोक लगाने की माँग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की माँग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार से की है। वार्ड सदस्य मंजु देवी, कुंती देवी और सरिता देवी के आवेदन पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए मुखिया को कहा है। साथ ही वित्तीय अनियमितता के आरोपों पर जाँच किये जाने की बात कही है।