
बिहार ब्रेकिंग

सोमवार की देर रात पटना का अशोक राजपथ रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दरअसल पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्र और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई, जिसमें दोनों ओर से पथराव किया गया। इस झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत हो गई। लोगों ने बताया कि हॉस्टल के लड़कों ने फायरिंग के साथ पथराव भी किया जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। इस भिड़ंत में दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी इस कदर हुई कि पुलिस और मीडिया की टीम को भी वहां से हटना पड़ा।
थोड़ी देर बाद वहां सिटी एसपी खुद पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर होस्टल में छापेमारी की बात कही और फोर्स को उधर भेजा। इस दौरान जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हॉस्टल के लड़के आए दिन इस तरह से उत्पात मचाते हैं और बबाल काटते हैं। इस घटना के बाद से पुलिस अभी भी इलाके में कैंप कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों तरफ से हुए पथराव में छात्रों की ओर से फेंके गए पत्थर से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस अशोक राजपथ पर जमी हुई है। वहां की स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है।