
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एकजुट होना पड़ेगा। नए गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इशारे इशारों में बहुत कुछ कह दिया। हालांकि दोनों के बयान के बाद जेडीयू ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा, ”बिहार में बीजेपी को हराने के लिए सभी गैर बीजेपी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा। छोटी पार्टियों को बड़े के साथ मर्ज कर लेना चाहिए और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहिए। जिससे की बीजेपी को राज्य की सत्ता से बाहर किया जाए।”
रघुवंश प्रसाद ने कहा, ”न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि केंद्र की सत्ता से भी बाहर करने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए। सभी गैर बीजेपी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती है तभी ऐसा संभव है।” वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा, ”अभी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर नहीं किया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से गठबंधन होगा या नहीं इस बात पर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगी।”