
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं राबड़ी देवी के परिवार में उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की शादी के कुछ ही दिनों बाद से सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। तेजप्रताप की शादी मई 2018 में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पौत्री एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई और उसके चंद दिनों बाद ही दोनों पति पत्नी के बीच खटपट होने लगा और मामला कोर्ट और तलाक तक पहुंच गया। हालांकि दोनों ही पक्षों ने बीच बचाव की काफी कोशिश की और ऐश्वर्या राबड़ी देवी के घर मे ही रह रही थी, लेकिन शुक्रवार की घटना के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो अब कोई बीच बचाव भी नहीं कर सकता। शुक्रवार की सुबह अचानक राबड़ी देवी देवी के घर का दरवाजा खुला और रोती हुई ऐश्वर्या एक बैग लेकर बाहर निकल कर खड़ी हो गई। उसके कुछ देर बाद ऐश्वर्या के पिता एक गाड़ी से वहां पहुंचे और दोनों बाप बेटी वहां से निकल गए। माना जाता है कि इस घटना के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच अब सुलह नहीं करवाया जा सकता है।