
बिहार ब्रेकिंग

जदयू को झारखंड राज्य के लिये चुनाव आयोग ने अलग चुनाव चिह्न दे दिया है। अब जदयू का झारखंड में चुनाव चिह्न होगा ट्रैक्टर पर बैठा किसान। विदित हो कि जदयू के चुनाव चिह्न तीर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद से चुनाव आयोग ने झारखंड राज्य के लिए जदयू का चुनाव चिह्न तीर को खत्म कर दिया था। हालांकि जदयू का चुनाव चिह्न झारखंड के अलावे बाकी अन्य राज्यों में पूर्ववत तीर ही रहेगा। विदित हो कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले मैदान में उतरेगी और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।