
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी आवास पहुँचा महादलितों का हुजूम। एक सप्ताह पूर्व महादलित युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ स्थित राजा खरहोर में गजेन्द्र सादा हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह दर्जनों महादलितों ने एसपी आवास का घेराव किया। जिसमें मृतक गजेंद्र सादा की विधवा पत्नी और बच्चे भी शामिल थे। घेराव में शामिल लोग गोली मारने वाले गजेन्द्र यादव को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। दरअसल एक सप्ताह पूर्व 29 अगस्त को सरकारी जमीन पर घर बनाने के दौरान एक महादलित युवक की गाँव के दबंग गजेंद्र यादव के लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमे पुलिस ने 3 लोगो को अब तक गिरफ्तार किया है लेकिन 5 आरोपी अब भी फरार है। जिसकी वजह से महादलितों का बड़ा हुजूम एसपी आवास पहुँच गया और एसपी से मिलकर अपनी बात रखने की मांग करने लगे। हालांकि इस दौरान एसपी आवास पर मौजूद जवानों ने पहले उन्हें रोक दिया। इसके बाद करीब आधे घण्टे तक एसपी से मिलने की जिद पर महादलित अड़े रहे। बाद में सदर थाना पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग उनको सुनने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देने में आनाकानी कर रहे हैं वहीं एसडीओ के आश्वासन के बावजूद मुआवजा की राशि अब तक नही मिली है।
इधर मामला बिगड़ता देख सदर डीएसपी विद्यासागर ने वहां पहुँच कर लोगों को समझया बुझाया और सभी को लेकर सदर अस्पताल चले गए। जहां महादलित पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है। वही इस बाबत पीड़ित परिवार का कहना था कि अब तक हत्यारे बाहर घूम रहे है और उनके परिवार वालो को धमकी भी दे रहे है। जिसको लेकर सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है 5 आरोपी अब भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की करवाई की जा रही है।