
बिहार ब्रेकिंग

1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि एवं आपदाप्रबंधन पर बैठक की। बैठक में जिलावार रोपनी की स्थिति, वर्षापात की स्थिति एवं वैकल्पिक फसल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कृषि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।