
बिहार ब्रेकिंग

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी गांव में पंचायत फरमान सुनाया है। महिलाओं से छेड़छानी करने के मामले में एक युवक को महिलाओं की शिकायत पर गांव में पंचायत लगी, जिसमें आरोपी युवक को सरेआम पांच चप्पल पीटने की सजा और 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सजा के ऐलान के बाद महिला ने भरी पंचायत में युवक को पांच चप्पल जड़ दिए।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव में पंचायत हो रही थी। पंचायत के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने खड़े होकर फैसले का ऐलान कर दिया। शख्स स्थानीय भाषा में कहता है कि छेड़खानी करने वाले युवक पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही पीड़ित महिला आरोपी को पांच चप्पल मारेगी।