
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में कर्ज देकर वापस मांगना एक व्यक्ति को उस वक्त भारी पड़ गया जब कर्जदार ने घर पर गोलीबारी करते हुए घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी किया। कर्जदार के द्वारा किये गए इस हमले में गोली लगने से जहां एक व्यक्ति घायल हुआ तो वहीं मारपीट में घर के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए। मामला बेगूसराय के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढौली गांव का है जहां कर्जदार संतोष कुमार ने कर्ज देने वाले महाजन साईं कुंवर के घर पर चढ़ कर परिवार वालों के साथ मारपीट किया एवं गोलीबारी भी की जिसमें गोली लगने से साईं कुंवर घायल हो गए एवं मारपीट में उनके पिता, पत्नी और बच्चा भी जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व आरोपी संतोष कुमार ने साईं कुंवर से पचास हजार रुपये कर्ज लिया था जिसके बाद वह अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में जेल चला गया। उसके जेल से आने के बाद जब साईं कुंवर ने पैसे का तकादा किया तो रविवार की रात उसने पैसे देने के बजाय उल्टे घर पर चढ़ कर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।