
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-लखीसराय

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ सबसे सुरक्षित डिजिटल पेमेंट का दावा करने वाली स्टेट बैंक ऑफ इंडीया का डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एसबीआई योनो में हैकर्स ने सेंध लगाते हुए बारी बारी से जबतक ग्राहक को पता चला उसके 1 लाख दस हजार उड़ाए जा चुके थे। ग्राहक दीपेंद्र कुमार जो सूर्यगढ़ा थाना के अलीनगर निवासी हैं उनके साथ हैकर्स ने घटना को अंजाम दिया है। दीपेंद्र ने बताया कि वे किसी को ना कोई पिन दिए ना पासवर्ड फिर भी निकासी का मैसेज आने लगा तब वो घबराहट में बैंक भागे । प्रभारी मैनेजर ने आश्चर्यजनक जबाब देते हुए कहा कि आपको पैसे निकाल लेने चाहिए थे क्यों एकाउंट में छोड़े?
साथ ही दीपेंद्र ने पटना मुख्य ब्रांच को संपर्क किया तो वहाँ से कम्प्लेन लिखकर देने की बात कहकर टाल दिया गया, अब ग्राहक कभी थाना तो कभी बैंक का चक्कर लगा रहा है। यानि मोदी सरकार द्वारा डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी योजना पर हैकर्स की पैनी नजर है। और जब देश के सबसे बड़े बैंक व उसके सबसे सुरक्षित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में भी हैकर्स की पहुँच हो चुकी है। तो हमारा यह दायित्व है की आप सतर्क रहें सावधान रहें। और निकासी का मैसेज आते ही अपने खाते को फ्रीज कराएँ। वरना बैंक और थाने के चक्कर लगाते रह जायेंगे। दीपेंद्र की परेशानी को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब बैंकों में भी आपके पैसे सुरक्षित नही है।