
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-मुंगेर/लखीसराय

रेल महाप्रबंधक ललितचंद्र द्विवेदी ने आज मुंगेर रेल पुल का निरीक्षण किया साथ ही किऊल यार्ड का भी निरीक्षण किया। दरअसल द्विवेदी मुंगरे रेल पुल में चल रहे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे थे और इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्दी पूरा करने को कहा। सेतु पर परिचालन प्रारम्भ होने के बाद अबतक विद्युतीकरण करण का कार्य पूरा नही हो सका था इसी कारण महाप्रबंधक स्वतः आये और आवश्यक निर्देश जारी किए।
इसके बाद द्विवेदी ने किऊल यार्ड का निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार किऊल यार्ड को शिफ्ट किया जा रहा है और जिसमे सुस्ती बड़ते जाने की शिकायत मिल रही थी इसी को लेकर महाप्रबंधक यार्ड भी जा पहुँचे और कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। लखीसराय और किऊल से हमारे विशेष संवादाता रवि शंकर शर्मा ने महाप्रबंधक के दौरा का जायजा लिया।