
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

मंगलवार को जीडी कॉलेज छात्रसंघ ने कॉलेज कैंपस में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए जीडी कॉलेज प्राचार्य को छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। अपनी बात को रखते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि हर साल हजारों छात्र-छात्राएं जीडी कॉलेज में अंतर स्नातक स्नातक स्नातकोत्तर की परीक्षाएं देते हैं लेकिन जीडी कॉलेज का सबसे बड़ा परीक्षा भवन पीजी सीजी एवं अन्य क्लास रूम में पंखे तथा लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण परीक्षार्थियों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने प्राचार्य से इन समस्याओं को अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का मांग किया। छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने कहा कि कहने को जीडी कॉलेज में ई-लाइब्रेरी है लेकिन बुनियादी चीजों की घोर किल्लत है जो विद्यार्थी जीडी कॉलेज लाइब्रेरी में अपने कोर्स की किताबों व अन्य किताबों का अध्ययन करना चाहते हैं समुचित रोशनी की व्यवस्था ना होने के कारण वह अपनी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं कर पाते हैं। उक्त समस्याओं का जल्द निपटारा कर लाइब्रेरी में समुचित व्यवस्था की जाए।
एनएसयूआई के जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व जोर शोर से जीडी कॉलेज प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय कुलपति की उपस्थिति में विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया गया था लेकिन लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण उसमें ताला लटका हुआ है। छात्र-छात्राओं को छोटी से छोटी समस्याओं की निदान हेतु दरभंगा का चक्कर लगाना पड़ता है जहां पर उनका आर्थिक एवं मानसिक दोहन सोशन किया जाता है, इसलिए संगठन मांग करती है कि इसे जल्द से जल्द खोलकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं का सुचारू रूप से निष्पादन किया जाए नहीं तो एनएसयूआई और एआईएसएफ छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सौम्या राज एवं सौरभ कुमार ने भी प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराया