
बिहार ब्रेकिंग

शुक्रवार को मनिअप्पा पंचायत अंतर्गत वृन्दावन ग्राम के वार्ड नं0 10 के विभिन्न योजनाओं में लंबित कार्यों का अचौक निरिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मटिहानी के द्वारा किया गया। आवास और शौचालय के निर्माण का निरीक्षण किया गया। जिसमें दर्जनों लाभुकों की समस्या को ऑन द स्पॉट मटिहानी बीडीओ भुवनेश मिश्र के द्वारा निदान किया गया एवं दर्जनों लाभुकों को आवश्यक निर्देश देकर उनकी समस्याओं को एक सप्ताह में निदान करने का आश्वासन दिया। लोगों को जागरुक करते हुए बीडीओ ने कहा कि आपलोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे। अपने-अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे और अपने आस-पास साफ सफाई बनाये रखे।
उन्होनें लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आपलोग किसी भी योजना में एक पैसा भी ना किसी बिचौलिया को या ना ही ब्लॉक के किसी कर्मचारी को दें। कोई कर्मचारी अगर आप का काम नहीं कर रहा हो या काम के बदले पैसे माँग रहा हो तो आप डायरेक्ट हमसे मिलये। अंत में जाते समय बाबास्थान और वृन्दावन के प्राथमिक विद्यालय के विधि व्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन का निरिक्षण किया एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष संजीव कुमार, पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह, वार्ड सदस्य प्रमोद पंडित, पंच सिकंदर राम तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।