
बिहार ब्रेकिंग

देश के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक सह उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डॉ देवज्योति मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में युवाओं को लाइफ स्किल्स एवं उद्यमिता के गुर सिखाए। प्रो देवज्योति मुंबई के यूसुफ मेहराली सेंटर के बुलावे पर जम्मू कश्मीर के युवाओं को लाइफ स्किल्स एवं उद्यमिता के गुर सिखाने के लिए वहां पहुंचे हैं ताकि जम्मू कश्मीर के युवा स्वरोजगार कर स्वयं के साथ साथ राज्य एवं देश की आर्थिक विकास में सहयोग कर सकें।
प्रो देवज्योति जम्मू कश्मीर में काम कर रहे एक दर्जन से भी अधिक गैर सरकारी संस्थाओं के करीब तीन दर्जन प्रतिनिधियों को कम्युनिटी एडवोकेसी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने उन प्रतिनिधियों को बताया कि कैसे वह आमजनों के साथ घुलमिल कर उनके कल्याण में भागीदार बन सकते हैं।
गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बाद प्रो देवज्योति युवाओं से मिले जहां उन्होंने अपने शब्दों से युवाओं के अंदर जोश भरा और उनमें से करीब एक दर्जन युवाओं को ‘सामाजिक योद्धा’ के उपाधि से विभूषित किया तथा उन्हें कसम दिलाई कि वे पूरे राज्य की उन्नति में अपना योगदान देंगे। तत्पश्चात वे वहां कुछ महिलाओं के बीच पहुंचे और उन्हें उनकी ताकत का अहसास कराया। प्रो देवज्योति ने बताया कि जम्मू कश्मीर में युवाओं और महिलाओं के अंदर इस कदर जोश भरा है कि मौका मिलने पर वे जरूर राज्य की उन्नति में अपना योगदान देंगे। वहीं यूसुफ मेहराली सेंटर का मानना है कि इन तीन दिनों में तीन वर्ष के बराबर काम हुआ है। वहीं संस्था ने प्रो देवज्योति से हर माह कम से कम तीन दिन जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ गुजारने की गुजारिश की।