
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत स्थित धत्ता टोला वॉड नo- 02 मे कमलेश्वरी यादव का 10 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की बालू खान मे नहाने के क्रम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार अपने दोस्तों के साथ बालू खान मे नहाने गया था। नहाने के क्रम में वह फिसल कर ज्यादा पानी मे जला गया। पानी ज्यादा रहने के कारण कोई बच्चा उसे बचा नहीं पाया और शोर मचाने लगा। शोर मचने पर सभी ग्रामीण दौड़ कर आए और बच्चा को पानी मे खोजने लगे। खोजने के बाद आशीष को बाहर निकाला तब तक मे उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बाद ग्रामीण ने पिपरा थाना ओर अंचलाधिकारी पिपरा को घटना की जानकारी दिया।
सुचना मिलने पर अंचलाधिकारी पिपरा राजीव कुमार सिंन्हा व पिपरा थाना घटना स्थल पर पहुच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मौके पर पिपरा प्रमुख पति गजेन्द्र कुमार यादव व सरपंच मनोज सुतिहार, नागो यादव आदि अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिंन्हा ने मृतक के परिवार को आपदा से मुआवजा दिलाने की घोषणा की ।