
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

सुपौल के ईदगाह में ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें बिहार के उपसभापति हारून रशीद ने कहा कि ईद का पर्व हिंदू मुस्लिम सिख इसाई को आपसी भाईचारा में जोड़ता है। वहीं कांग्रेस के अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने कहा कि हर गरीब को ईद एक ऐसा पर्व है कि सभी धर्मों के लोग इसमें एकजुट होकर ईद मनाते हैं। वही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आजाद ने कहा कि ईद का पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर मनाते हैं और आपसी भाईचारा का परिचय देते हैं।