
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हज हाउस का उद्घाटन किया इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से मांग थी, राज्य में आधुनिक हज हाउस बने, आज इसका उद्घाटन राज्य के मुसलमान भाइयों को ईद का तोहफा है। पिछली सरकारों से तुलना करें तो पाएंगे पूर्व की सरकार ने आप को ठगने का काम किया है, लेकिन इस साढ़े 4-5 साल में देश के करोड़ों अल्पसंख्यक समाज तनाव रहित, दंगा रहित जीवन जी रहे हैं।
रघुवर दास ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आप को सिर्फ वोट बैंक बनाया, कभी आप को भारत का नागरिक नहीं बनने दिया। समाज को बांटने की राजनीति बीजेपी सरकार नहीं करती। बांटने की राजनीति से लोकतंत्र को खतरा होता है। साथ ही कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आप हथियार के रूप में इस्तेमाल न हों। धर्म को राजनीतिक हथियार न बनने दें इससे वोट बैंक की राजनीति होती है। सबसे ज्यादा गरीब मुस्लिम समाज में हैं। आखिर क्यों आपको सिर्फ डरा कर उसने अपना मत पेटी भरा और आपको अल्लाह के भरोसे छोड़ दिया। कभी आपके शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की चिंता नहीं किया।