
बिहार ब्रेकिंग

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भारत में हिस्सेदारी वाली बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के नेता माधव भंडारी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए, उनको किसी ने किरायेदार नहीं कहा, लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो वो 1947 में दे दी, तो मामला ही खत्म हो गया।’
विदित हो कि ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘प्रधानमंत्री ये न सोचें कि 300 से उपर सीट जीत लिया तो कुछ भी करेंगे। हम इस देश में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं और किसी की भी मनमानी नहीं चलने देंगे।’