
बिहार ब्रेकिंग

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को चौंकाने वाला बयान दे डाला। टीएमसी के लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में खराब प्रदर्शन और बीजेपी की जमती जडों के बाद पार्टी मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने कहा कि अब मैं राज्य की मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की प्रमुख तो रहेंगी लेकिन सीएम नहीं रहना चाहती। इस बयान के बाद टीएमसी के सभी नेताओं ने इस बात पर असहमति दर्ज की। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि वे सीएम बनी रहें इसलिए वह इस पदभार को अभी संभालेंगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बलों ने हमेशा हमारे खिलाफ काम किया है। राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाई गई। सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ाया गया। ऐसा कर वोटों को बांटा गया। हमने चुनाव आयोग से भी इस बात की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि टीएमसी प्रमुख ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर अपने ही आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस दौरान पार्टी की राज्य में गिरती साख पर चर्चा की गई और इसी दौरान ममता ने यह सभी बातें कहीं।