
बिहार ब्रेकिंग-रजनीश सिंह-सहरसा

सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा भद्दी दुर्गापुर मुख्य मार्ग स्थित तीखा मौड़ मंझली पौखर समीप गुरुवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने पक्की सड़क पर शव को देखा और पतरघट पुलिस को सूचना दिया। ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन, सअनि हरिशंकर चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा।
मृतक के पॉकेट में रखा आधार कार्ड से उसका नाम राहुल कुमार पिता रामसेवक मंडल वार्ड 6 गरूराहा विशनपुर शंकरपुर अररिया हैं। और कॉलेज के पुस्तकालय पत्रक परिचय पत्र में बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा-852113 सत्र 2018-22 ब्रांच सिविल क्रमांक- 18131, छात्र का नाम राहुल कुमार पिता रामसेवक मंडल, माता मीरा कुमारी स्थायी पता गरूराहा, विशनपुर पो.सिमरबनी नरपतगंज अररिया लिखा है। पतरघट पुलिस घटना की उदभेदन में जुटी हैं। पतरघट ओपी क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर गोली मारकर हत्या किये जाने का यह दुसरी घटना हैं।