
बिहार ब्रेकिंग

आपीएल 2019 टी-20 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को एक रन से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा कर मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल चैंपियन बना है। 2013, 2014, 2015 और 2019 में आईपीएल खिताब जीतने के साथ मुंबई इंडियंस चार बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स2011 और 2018 में चैंपियन बनने के साथ दूसरे नंबर पर है। का फाइनल रविवार को हैदराबाद में खेला गया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। वीवीएस लक्ष्मण ने पिच रिपोर्ट में कहा था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। वह आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को सात विकेट पर 148 रन पर रोक दिया।
चेन्नई की टीम इस मैच में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। उसे आखिरी ओवर में सिर्फ नौ रन बनाने थे वहीं आखिरी दो गेंद में चार रन और क्रीज पर शेन वाटसन व रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे। लसिथ मलिंगा ओवर फेंक रहे थे। पहली तीन गेंद पर चार रन बने। चौथी गेंद पर वाटसन दूसरा रन लेते हुए रनआउट हो गए। वे 59 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही बाजी पलट गई।