
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

सूबे के हॉट सीट में से एक मुंगेर में राजनीतिक घमासान चरम पर है। यहाँ 29 अप्रैल को मतदान होने हैं। ऐसे में लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह जो आजतक अनंत सिंह पर मौन थे उनके भी तेवर आज तल्ख नजर आए। हमारे विशेष संवादाता रविशंकर ने सूरजभान सिंह, जदयु नेता नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह और जदयु प्रवक्ता नीरज कुमार से बात कर अनंत सिंह की सबकी जमानत जब्त कराने बाले दावे की धरातल पर सच्चाई जानने के लिये लिटमस टेस्ट किया और बिहार के इन दिग्गजों से जब बात की तो तीनों के विचार खुलकर और तेवर तल्ख नजर आए।
सूरजभान सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि वे सूबे की सभी 40 सीटें जीतेंगे उसमे भी मुंगेर 4 लाख मतों से जीतेंगे, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान तथा नीतीश कुमार के विकास मॉडल का साथ है और जनता को विकास चाहिये। तो वहीं जदयु नेता ललन सिंह ने कहा कि अनंत सिंह जितना मत लाएंगे उससे दोगुने मतों से हम जीतेंगे, जबकि नीरज कुमार ने भी उपरोक्त बातों का ही समर्थन करते हुए कहा कि सूबे में सबसे अधिक मतों से मुंगेर जीतेंगे। साथ ही जदयु प्रवक्ता ने कहा कि अनंत सिंह लालू के पोसुआ है और खुद 44 मुकदमों में जमानत पर है इसलिये उन्हें जमानत के सिवाय कुछ याद नही रहता, और वो अब अपनी पत्नी की जमानत बचाने की फिक्र करें और दल बदल कानून के तहत उनकी विधायिकी भी कलम की ताकत से हम अब खत्म करा देंगे। साथ ही सभी नेताओं ने अनंत सिंह को मनोहर पोथी पढ़ने की सलाह दे डाली।
सूरजभान ने अनंत सिंह के बारे में कहा कि जिसे राजनीति का ए बी सी डी पता नही उसके बारे में मुझे सवाल क्यों करते हैं? उनके तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सेना से सुबूत मांगते हैं। साथ ही सूरजभान सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि आप लिख के रख लें मुंगेर की जीत सूबे में सबसे अधिक मतों से होगी।