बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार में जोर शोर से किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दल अपना पूरा ताकत झोंक कर अपने दल के उम्मीदवारों के प्रचार में उतरी हुई है. इसी बीच शनिवार को बिहार के दो सीट पर देश के दो दिग्गज अपने उम्मीदवार का प्रचार करने बिहार आ रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जहां प्रधानमंत्री मोदी आज अररिया के फारबिसगंज में जनसभा करेंगे तो वहीँ सुपौल में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राहुल गाँधी. राहुल गांधी सुपौल के कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान सांसद रंजीत रंजन के लिए वोट अपील करेंगे. राहुल सुपौल में करीब 11.30 बजे पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस के नेताओं के साथ हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे फारबिसगंज पहुंच सकते हैं. वहीं, उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद होंगे. साथ ही एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. अररिया सीट पर बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती है. क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह के सामने आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम खड़े हैं. अररिया सीट पर तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा रहा है. ऐसे में सरफराज आलम को हराना बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती है. इस चुनौती को भांपते हुए पीएम मोदी खुद प्रदीप सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने फारबिसगंज पहुंच रहे हैं.