
Voting during 8th phase of Parliamentary election...epa04194527 Indian women show their voting slips as they wait to cast their votes at a polling station during the 8th phase of Parliamentary election at Palampur, Himachal Pradesh, India, 07 May 2014. Parliamentary elections in India are being held in nine phases between 07 April and 12 May 2014. A total of 814.6 million people are eligible to vote, around 100 million more than in the elections in 2009. EPA/SANJAY BAID
बिहार ब्रेकिंग-मंजेश कुमार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया। बिहार के सभी चालीस सीटों मे से चार सीट नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में कुल 44 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि कुल 7037966 मतदाता इनके भाग्य में जीत या हार लिखेंगे। पहले चरण मे मतदान करने वाले मतदाताओं में 3683885 पुरुष जबकि 3353809 महिला और 272 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज के भाग्य भी लिखे जाएंगे जिसमें गया से हम प्रमुख सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और जदयू के विजय मांझी, औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह और हम के उपेंद्र प्रसाद सिंह तो वही जमुई से लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के सांसद पूत्र चिराग पासवान और आरएलएसपी के टिकट पर भूदेव चौधरी एवंं नवादा से राजद की विभा देवी और एनडीए लोजपा के टिकट पर बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई चंदन कुमार मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 7486 मतदान केंद्र बनाये गये हैं साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है।
इसके साथ ही राज्य में चौथे चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने का काम भी आज समाप्त हो गया। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। बुधवार तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और शुक्रवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 29 अप्रैल को होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वी के सिंह भी हैं मैदान में, बीस राज्यों की 91 सीट पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के बीस राज्योंं की 91 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के आठ और बिहार के चार सीटों पर कई दिग्गज भी मैदान में हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झोंकी है। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक कई चुनावी रैलियों के द्वारा मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। तो वहीं राहुल गांधी ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन असम और बिहार के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है। चुनाव में जीत हार और अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए पुरा दमखम लगाया है। देश में सात चरणों मे 543 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिसके लिए करीब 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इस बीच चुनाव आयोग भी इस पुरी कवायद में चुस्त दुरस्त नजर आया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, उसने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 1618.78 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है, जिसमें 399.50 करोड़ रुपए नकद हैं। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि जब्त की गई चीजों में मादक पदार्थो की कीमत सबसे ज्यादा है, जिसका मूल्य करीब 708 करोड़ रुपए है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अकेले 303 करोड़ रुपए की सामग्री और नकदी जब्त की गई है। इस बार पहले चरण की वोटिंग से पहले ही यह आकंडा कहीं अधिक पहुंच चुका है।
इसके साथ ही पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान होना तय है।