
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह के नामांकन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र राम समेत अन्य दिग्गज नेता भी बेगूसराय आने वाले हैं.
गिरिराज सिंह शनिवार को सुबह 10:30 बजे बेगूसराय के ट्रैफिक चौक से अपने समर्थकों के साथ आंबेडकर चौक, कचहरी रोड होते हुए रोड शो करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगे औअर वहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के उपरांत वे जीडी कॉलेज परिसर में एक सभा को संबोधित करेंगे. दिला प्रशासन के द्वारा नामांकन को लेकर भारी भीड़ जुटने की आशंका को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. नामांकन दाखिल करने आने वाले हरेक प्रत्याशी के उपर आचार संहिता को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों की विडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.