
विजय ,औरंगाबाद

औरंगाबाद: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बीती रात गश्ती के दौरान बटाने पुल के पास से वाहन चेकिंग अभियान लगाया चेकिंग के दौरान सुबह करीब 4:30 मिनट पर पुलिस की टीम ने एक खड़ी सिल्वर कलर के बोलेरो की जांच किया तो उसमे सामग्री देख कर पुलिस के होश उड़ गए. जप्त बोलेरो से पुलिस को 8 बोरा में रखा (A) NEOGEL-901 (25.MM.)EMULSTON EXPLOSIVES 125.SBL ,EnergyLTD स्माल डायमीटर इमल्सन एक्सप्लोसिव कुल 2976×125 ग्राम = 372 किलोग्राम है। 1 हजार पीस डेटोनेटर -(IDEAL DETONATORS PVT.LTD) उक्त बोलेरो का नंबर UP 63M 3287 है ।पुलिस को देख अपराधी गाड़ी खड़ा भाग निकले । प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि कागजात के अवलोकन के बाद वाहन मालिक का नाम शिव चंद्र है जो उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थित ग्राम चैनपुर ,पोस्ट बहुआरा का निवासी बताया जाता है. पुलिस की टीम जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोटकों का जखीरा किस हेतु कहाँ जा रहा है।