
बिहार ब्रेकिंग

यूएनएससी में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से लगातार चौथी बार चीन के द्वारा बचाने को लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना भी साधा। विपक्ष के अनुसार मोदी सरकार का कूटनीति फेल हो गया जिसकी वजह से चीन ने आतंकवाद पर चीन भारत का साथ न डेकर आतंकवाद और पाकिस्तान का साथ दे रहा है। राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री कमजोर हैं और वे चीन से डरे हुए हैं। चीन के खिलाफ प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल सकते।
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद भाजपा ने करारा जवाब दिया है। भाजपा के तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘राहुल गांधी जी ट्वीटर से देश की विदेश नीति नहीं चलती है। चीन पर जब बात खुलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी। आपकी विरासत पर भी सवाल उठेंगे। राहुल गांधी जी आपके ये ट्वीट आज जैश के दफ्तर में बड़े चाव से पढ़े जाएंगे और दिखाए जाएंगे।’